Himachal Bus Fair: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्टेज कैरिज बस किराये की दरें निर्धारित कर अधिसूचना जारी कर दी है
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। गुरुवार को प्रदेश सरकार ने स्टेज कैरिज बस सेवाओं के लिए किराये की नई दरें निर्धारित कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। किराये में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अधिसूचना के अनुसार मैदानी व पहाड़ी सड़कों के लिए अलग-अलग किराया होगा। नया किराया तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पहले मैदानी क्षेत्रों में साधारण बस किराया 1.40 रुपये प्रति यात्री था, अब यह बढ़ाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। इसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों में पहले 2.19 रुपये और अब 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। इससे पहले सरकार न्यूनतम किराया पांच से बढ़ाकर 10 रुपये कर चुकी है।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में किराया वृद्धि का प्रस्ताव परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर मुद्रास्फीति की आधिकारिक दर के अनुसार प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस संबंध में निर्णय लेने के लिए प्रभारी मंत्री अधिकृत हैं। सरकार ने पहले ही न्यूनतम बस किराये को पांच से बढ़ाकर 10 रुपये किया है। अब बसों का सामान्य किराया भी बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 19 अप्रैल को प्रदेश में न्यूनतम बस किराया 10 रुपये लागू किया था। इसके तहत प्रदेश राज्य में सभी स्टेज कैरिज बस सेवाओं में पहले तीन किलोमीटर के लिए पूर्व में निर्धारित पांच रुपये के स्थान पर अब पहले चार किलोमीटर के लिए 10 रुपये न्यूनतम किराया लिया जा रहा है।
Leave a Reply